रतलाम के 4 कोविड 19 मरीजों ने जंग जीती वहीं एक महिला हारी, जानिए क्या है मामला…

0

News by- नीरज बरमेचा/ विवेक चौधरी 

रतलाम, 18 जून 2020। आज रतलाम मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 हॉस्पिटल से चार कोरोना मरीज कोविड19 से जंग जीत कर बाहर निकले और प्रसन्नता के साथ अपने घर पहुंचे। इस अवसर पर मौजूद अपर कलेक्टर जमुना भिड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर संजय दीक्षित तथा उपस्थित डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा स्वस्थ हुए मरीजों का अभिनंदन किया गया।

इनमें से रतलाम के नयापुरा की दो महिलाएं, कस्तूरबा नगर की एक महिला तथा जावरा का एक पुरुष मरीज था।वहीं दूसरी और ताल के कारवाखेड़ी वाली 60 वर्षीया महिला कोरोना रोगी की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। इसे मिलाकर अभी तक रतलाम में कोरोना की वजह से कुल 6 मौत हुई है, जबकि यह रतलाम में जून के महीने में ही कोरोना वायरस से पाँचवी मौत है। आज के 4 मरीजों के स्वस्थ होने और 1 मरीज की मृत्यु उपरांत अब कुल पॉजिटिव केस 127 तथा एक्टिव पॉजिटिव 40 हो गए है। जबकि 81 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके है।