रतलाम में आठ कोरोना मरीज स्वस्थ होकर शुक्रवार को घर पहुंचे

0

News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी 

रतलाम 19 जून 2020/ रतलाम में शुक्रवार को 8 और कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे। इनमें 4 मरीज रतलाम के तथा 4 मरीज जावरा के है। जावरा के सभी मरीज गाड़ीखाना क्षेत्र के हैं। रतलाम के 3 मरीज नयापुरा के तथा 1 मरीज मोमिनपुरा का है।

मरीजों के अस्पताल से बाहर निकलने पर उपस्थित कलेक्टर रुचिका चौहान,  पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी एवं मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित तथा अन्य डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सेज द्वारा मरीजों का अभिनंदन स्वागत किया गया। कलेक्टर ने मरीजों को सैनिटाइजेशन किट प्रदान किए, शुभकामनाएं दी। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत भी दी।