रतलाम में मकान के छत गिरने से हुई चौथी मौत, इसी हादसे में सुबह ही 3 की मृत्यु हुई थी

0

News By – विवेक चौधरी 

रतलाम, 25 जून 2020। रतलाम शहर के जवाहर नगर क्षेत्र में एक मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के एक महिला और उनके दो बच्चों सहित 3 लोगों की मृत्यु हो गई थी। इस घटना में महिला का पति भी गंभीर रूप से घायल हो गया था।

बताया जा रहा है कि घायल युवक को स्थिति गंभीर होने पर उपचार के दौरान मौत हो गई है। मृतक का नाम मोहन बताया जा रहा है, जो झाबुआ का रहने वाला था और रतलाम में रहकर वाहन चालक का कार्य करता था। कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए मृतक मोहनलाल की माताजी को रेडक्रास के माध्यम से अंत्येष्टि संस्कार इत्यादि आकस्मिक व्यय हेतु 20 हजार रुपये की सहायता उपलब्ध करवाई।