News By – विवेक चौधरी
रतलाम, 30 जून 2020। कोविड-19 के संक्रमण प्रसार को देखते हुए रेलवे ने आगामी 1 जुलाई से 12 अगस्त तक नियमित समय सारणी वाली यात्री ट्रेनों का परिचालन निरस्त रखने का निर्णय लिया है। इन निरस्त ट्रेनों के टिकिट्स के लिए चरणबद्ध रूप से धन वापसी की व्यवस्था रेलवे द्वारा की जा रही हैं। पश्चिरम रेलवे रतलाम मंडल पर लॉकडाउन के कारण निरस्त सभी ट्रेनों के टिकटों की रिफंड (धनवापसी) हेतु यात्रा दिनांक से अगले 06 महीने तक की छूट दी गई है। उसके साथ ही निरस्त ट्रेनों के लिए धनवापसी की शुरूआत रतलाम रेल मंडल के 07 आरक्षण केन्द्रों पर यात्रा के विभिन्न चरणों में किया जा रहा है।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 प्रसार को रोकने के लिए किए गए लॉक डाउन के तहत दिनांक 22 मार्च 2020 से सभी यात्री रेलगाड़ियों का परिचालन अगले आदेश तक बंद है। कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए स्टेशनों पर धनवापसी हेतु अत्यगधिक भीड़ न हो इसलिए निरस्त टिकटों पर धनवापसी हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा पहले से ही यात्रा आरंभ दिनांक से 06 माह तक की छूट दी जा चुकी है। फिर भी, सामान्य यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड द्वारा निर्देशानुसार दिनांक 25 मई 2020 से धनवापसी रतलाम मंडल के 07 स्टेशनों रतलाम, उज्जैन, इंदौर, नागदा, दाहोद, चितौड़गढ़ एवं मेघनगर स्टेशनों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धनवापसी की जा रही है। रेलवे द्वारा 31 मई, 2020 तक चरणबद्ध रूप से धनवापसी की जा चुकी है।
कोई भी व्यक्ति यदि किसी कारणवश इस निर्धारित अवधि के अंदर अपने टिकटों की धन वापसी नहीं ले पाते हैं, तो वे उपरोक्त अवधि समाप्त होने के बाद रेल प्रशासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में यात्रा आरंभ दिनांक से 06 माह के भीतर अपने टिकटों पर धन वापसी प्राप्ते कर सकते हैं। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध है कि उपरोक्त समय सारणी को ध्यान में रखते हुए ही धनवापसी हेतु स्टेशन आएं।
यात्रा आरंभ दिनांक 01 जून से 12 अगस्त 2020 तक के टिकटों पर धनवापसी हेतु भीड़ न लगे इस हेतु विभिन्न चरणों में निम्नानुसार व्यवस्थाएँ की जा रही है:-
01 से 14 जून 2020 तक के टिकटों पर 28 जून से 07 जुलाई 2020 तक धन वापसी हो सकेगी।
15 से 30 जून 2020 तक के टिकटों पर 8 जुलाई से 17 जुलाई 2020 तक धन वापसी हो सकेगी।
01 से 14 जुलाई 2020 तक के टिकटों पर 18 से 27 जुलाई 2020 तक धन वापसी हो सकेगी।
15 जुलाई से आगे के टिकिटों पर 28 जुलाई 2020 से धनवापसी आरंभ होगी।