News By – नीरज बरमेचा
जीएमसी रतलाम लैब से आज शाम चार कोविड- सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव मिली इनमें तीन जावरा तथा एक हसन पालिया के पेशेंट है जावरा के बड़ा मालीपुरा की 32 वर्षीय महिला नजरबाग की 34 वर्षीय महिला छिपा पूरा का 35 वर्षीय पुरुष तथा हसन पालिया की 35 वर्ष की महिला का सैंपल पॉजिटिव आया है|
इस प्रकार आज दिनांक तक कुल पॉजिटिव – 158