रविवार को तीन कोरोना पेशेंट  स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे

0

News by- नीरज बरमेचा 

रतलाम 05 जुलाई 2020/ रतलाम मेडिकल कॉलेज के कॉविड हॉस्पिटल से रविवार को तीन कोरोना पेशेंट स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे। इनमें जावरा के कोठी बाजार की 58 वर्ष की महिला और 30 वर्षीय पुरुष एवं रतलाम के सायर चबूतरा का 11 माह का बालक शामिल है।

इस अवसर पर कलेक्टर रुचिका चौहान तथा मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. संजय दीक्षित एवं स्टाफ द्वारा अस्पताल से बाहर निकले स्वस्थ मरीजों का अभिनंदन किया गया।