News by- नीरज बरमेचा
रतलाम 06 जुलाई 2020/ प्रशासन एवं पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर मास्क नहीं पहनने एवं प्रतिष्ठानों में सोश्यल डिस्टेंसिंग एवं गाईड लाईन के विपरीत कार्य करने पर प्रशासन द्वारा चालानी कार्राई एवं दुकानें सील करने की कार्यवाही की गई। जावरा अनुभाग के जावरा शहर जावरा में 1 जुलाई से आज दिनांक तक 52 दुकानें सील की गई तथा कुल 1145 चालान बनाकर कुल राशि 91 हजार 110 वसूल की गई। अनुविभागीय अधिकारी राहुल धोटे ने बताया कि कार्रवाई जारी रखते हुए सभी को मास्क पहनने एवं सोश्यल डिस्टेंसिंग हेतु जागरुक किया जा रहा है।
राहुल धोटे ने बताया कि कार्रवाई जारी रखते हुए सभी को मास्क पहनने एवं सोश्यल डिस्टेंसिंग हेतु जागरुक किया जा रहा है।