News By – Team News India 365
एक ही प्रॉपर्टी व्यवसायी पर लगातार दूसरी बार धोखाधड़ी का आरोप लगा है। इस बार प्रॉपर्टी व्यवसायी पर आरोप है कि उसने बंजली में फर्जी कॉलोनी की जमीन दिखाकर दो प्लॉट के सौदे करवाए और 14 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। बताया जा रहा है कि जब आरोपी ने रजिस्ट्री करवाने में आनाकानी की तब जाकर धोखाधड़ी का पता चला। पीड़ित का कहना है कि आरोपीगण पति-पत्नी रुपए लौटाने के लिए टालमटोल करते रहे। इन्ही आरोपी पति-पत्नी पर इसी तरह की एक धोखाधड़ी का मामला 1 जुलाई को भी सामने आया था। इस घटना के प्रकाश में आने के बाद पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस में मामले की शिकायत की हैं।
क्या है मामला
पीड़ित विजय कुमावत का ठेकेदारी पर भवन निर्माण का कार्य हैं। लोकेंद्र टॉकीज के पास गोल्डन नेस्ट नामक भवन निर्माण के दौरान उनका परिचय वहीं मल्टी में रहने वाले आरोपी प्रॉपर्टी व्यवसायी विकास जैन से हुआ था। आरोपी विकास जैन पर आरोप है कि उसने अगस्त 2018 में बंजली में पुलिस लाइन के पास कॉलोनी विकसित होने की जानकारी देकर विजय कुमावत को दो प्लॉट का सौदा करवाया और इन प्लॉटों को बाद में अधिक कीमत पर बिकवाने का आश्वासन दिया। ठेकेदार विजय कुमावत ने कुल 14 लाख रुपए दिए थे और विकास जैन ने दोनों प्लॉटों का अनुबंध विजय कुमावत और उनकी पत्नी माधवी के नाम करवाया था। प्लाट की मालिकी मध्यभारत मशीनरी के सचिन नीमा की बताई गई थी और उनके हस्ताक्षर वाला अनुबंध करवाया गया था। जब वहाँ काम शुरू नहीं हुआ तो ठेकेदार विजय कुमावत ने आरोपी विकास जैन से पूछताछ की। शंका होने पर मध्यभारत मशीनरी जाकर सचिन नीमा से जानकारी ली। सचिन ने बताया कि उन्होंने इस प्रकार को कोई अनुबन्ध नहीं किया हैं। विजय कुमावत ने विकास जैन से बात की तो उसने और उसकी पत्नी दीपा ने आर्थिक जरूरत बताई और रुपए लौटाने के लिए 11 अप्रैल 2019 तारीख के साढ़े तीन-साढ़े तीन लाख के दो चेक दिए, जो बाउंस हो गए। उसके बाद में जो चेक दिया था वह भी बाउंस हो गया। आरोप है कि अप्रैल में लॉकडाउन के दौरान विकास जैन और उसकी पत्नी दीपा गायब हो गए है।
पूर्व के एक मामले में भी धोखाधड़ी का आरोप
इसी तरह की धोखाधड़ी के आरोप में विकास जैन और उनकी पत्नी दीपा जैन के खिलाफ 2 जुलाई को स्टेशन रोड थाने पर प्रकरण दर्ज हो चुका है। बताया जा रहा है कि गोल्डन नेस्ट का एक फ्लैट गिरवी रखकर आरोपियों ने सुरेशसिंह तंवर से 6 लाख रुपए उधार लिए थे। आरोपी विकास और उसकी पत्नी दीपा ने गिरवी रखा हुआ फ्लैट 21 लाख रुपए में अमीय निगम को बेचकर 20 लाख रुपए ले लिए थे। बताया जा रहा है कि फ्लैट बैंक में बंधक रखा हुआ है। बाद में जानकारी मिलने पर आरोपियों के खिलाफ स्टेशन रोड थाना पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था।