प्रमुख सचिव संजय शुक्ला ने कील कोरोना सर्वेक्षण कार्य का जायजा लिया

0

News by- नीरज बरमेचा 

रतलाम 09 जुलाई 2020/ रतलाम आए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य संजय शुक्ला ने शहर के विरियाखेड़ी क्षेत्र में पहुंचकर किल कोरोना सर्वेक्षण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर रुचिका चौहान तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

प्रमुख सचिव शुक्ला ने विरियाखेड़ी में सर्वेक्षण कर रही टीम के सदस्यों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा कटारिया और आशा कार्यकर्ता संगीता लोहार से चर्चा की। उनके सर्वेक्षण के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक मार्गदर्शन दिया। प्रमुख सचिव शुक्ला ने रहवासी नागरिकों से भी चर्चा की, उनको कोरोना से बचाव के संबंध में बताया।

क्षेत्र के नागरिक कन्हैयालाल खत्री और मनोजराम रखेनी से चर्चा करते हुए प्रमुख सचिव ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए शासन द्वारा दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें। अपने आसपास के व्यक्तियों को भी जागरूक करें। प्रमुख सचिव शुक्ला ने सर्वेक्षण टीम के पास उपलब्ध डाटा का अवलोकन भी किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।