News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी
- जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या हुई 217
- जुलाई माह के प्रथम 11 दिन में नए केस 59
रतलाम, 12 जुलाई 2020। रतलाम में नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला बन्द ही नहीं हो रहा है। रविवारीय टोटल लॉकडाउन के पूर्व शनिवार 11 जुलाई की देर रात को जिला जनसंपर्क अधिकारी शकील अहमद द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामले सामने आए है। अब जिले में कुल पॉजिटिव केस 217 हो गए है। जिनमे से जुलाई माह के प्रथम 11 दिन में ही 59 नए मामले सामने आ गए है। 217 पॉजिटिव में से अभीतक 163 मरीज स्वस्थ हो चुके है जबकि 6 कोरोना पॉजिटिव की मृत्यु हुई है। वर्तमान में 48 पॉजिटिव मरीज उपचाररत है।
दिनांक 11 जुलाई की रिपोर्ट्स से पता चला है कि रतलाम मेडिकल कॉलेज लेब द्वारा 231 सैंपल की जांच में 6 सैंपल पॉजिटिव मिले है। जबकि जिला चिकित्सालय की ट्रोनेट लैब द्वारा 34 सैंपल की जांच में 1 सैंपल पॉजिटिव मिला है। इनमें से रतलाम के पटवारी कॉलोनी, डोंगरे नगर, राम मंदिर क्षेत्र एवं अरिहंत परिसर से एक-एक पॉजिटिव मिले है। इनके अलावा एक पॉजिटिव पिपलौदा क्षेत्र से, एक रिंगनोद तथा एक जावरा से पॉजिटिव आये है। संक्रमण का प्रसार जिले की नई नई जगहों पर पहुँच रहा है। जो चिंताजनक स्थिति की तरफ संकेत है। न्यूज़ इंडिया 365 सभी से अपील करता है कि वे जागरूक रहें और जिम्मेदार बने। अत्यावश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। मास्क पहने, सेनेटाइजर का प्रयोग करें, शारीरिक दूरी का पालन करें और भीड़ से बचें।