News By – नीरज बरमेचा
रतलाम 14 जुलाई 2020। नगर के विभिन्न क्षेत्रों में अनियमित व असमान जल वितरण की शिकायतों को विधायक चेतन्य काश्यप ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने नगर निगम आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर नगर के सभी क्षेत्रों में सुचारू रूप से जल वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में काश्यप ने शहर के ऐसे सभी क्षेत्रों को पाईप लाईन से जोड़ने के निर्देश भी दिए जहां मुख्यमंत्री पेयजल योजना के तहत पाईप लाईन डल चुकी है, लेकिन उसे धोलावाड़ की मुख्य लाईन से नहीं जोड़ा गया है। उन्होंने अलग-अलग क्षेत्र में कहीं अधिक दबाव व कहीं कम दबाव से जल वितरण की शिकायत का निवारण करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, सीटी इंजीनियर एस.सी. व्यास, सहायक यंत्री श्याम सोनी, उपयंत्री भैयालाल चौधरी उपस्थित थे।