News By – विवेक चौधरी
मध्यप्रदेश के माननीय राज्यपाल लालजी टंडन का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे विगत दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज लखनऊ में चल रहा था। प्रदेश में उनके पद की जिम्मेदारी उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अतिरिक्त प्रभार के रूप में सम्भाल रखी थी। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और उनके बेटे आशुतोष टंडन ने ट्विटर पर एक पोस्ट के माध्यम से लालजी टण्डन के निधन की खबर साझा की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- “बाबूजी नहीं रहे।” उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अनेक लोगों ने शोक व्यक्त किया है। जहाँ मध्यप्रदेश में 21 जुलाई को शासकीय कार्यालय बंद रखने तथा 21 से 25 जुलाई तक राजकीय शोक घोषित किया है, वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। 11 जून को लालजी टंडन के स्वास्थ्य खराब होने की वजह से लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में दिक्कत के साथ किडनी और लिवर की समस्या हो गई थी। न्यूज़ इंडिया 365 परिवार भी प्रदेश के राज्यपाल दिवंगत श्री लालजी टंडन को श्रद्धांजलि अर्पित करता हैं।