News By – नीरज बरमेचा
रतलाम 22 जुलाई। शहर में मिनी स्मार्ट सिटी व अमृत योजना के तहत चल रहे विभिन्न कार्यो का निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने निगम, मध्यप्रदेश डवलपमेन्ट कम्पनी, शासन द्वारा नियुक्त पीडीएमसी (वाफकोस कम्पनी) , कन्सलटेन्ट व निविदाकार के इंजीनियरों के साथ निरीक्षण किया।
निगम आयुक्त झारिया द्वारा निरीक्षण के दौरान मिनी स्मार्ट सिटी के सभी कार्य आधे-अधूरे या अप्रारंभ पाये जाने पर निविदाकार के इंजीनियरों को निर्देशित किया कि आधे-अधूरे कार्य से नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिये वे कार्यो को पूर्ण करने हेतु दिन-रात कार्य करें इसके लिये निगम से जो भी सहयोग होगा दिया जायेगा।
अमृत योजना के तहत विकसित किये जा रहे श्री कालिका माता उद्यान व अमृत सागर उद्यान के निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त झारिया ने निविदाकार के इंजीनियरों को निर्देशित किया कि जो कार्य शेष रहे है उन्हे अतिशीघ्र पूर्ण किये जाये। उन्होने निगम के इंजीनियरो को निर्देशित किया कि जो कार्य पूर्ण हो चुके है व जो कार्य शेष है उसकी संपूर्ण जानकारी प्रस्तुत की जाये।
उक्त निरीक्षण के अवसर पर कार्यपालन यंत्री सुरेशचन्द्र व्यास, जी.के. जायसवाल, सहायक यंत्री चन्द्रकान्त शुक्ला, प्रभारी सहायक यंत्री श्याम सोनी आदि उपस्थित थे।