News By – नीरज बरमेचा
मेडिकल कॉलेज लैब सैंपल जांच में रतलाम के सखवाल नगर के 15 वर्षीय बालक पोरवालो का वास के 45 वर्षीय पुरुष डीडी नगर की 31 वर्षीय महिला तथा 31 वर्षीय पुरुष ताल के वार्ड नंबर 15 के 66 वर्षीय पुरुष तथा इंदौर के गणेश कॉलोनी की 49 वर्षीय महिला तथा 49 वर्षीय पुरुष के सैंपल पॉजिटिव आये है| इस प्रकार आज के कुल पॉजिटिव सैंपल 7 आये है|
join us On WhatsApp