कलेक्टर रुचिका चौहान ने जेल प्रभारियों की बैठक लेकर कोरोना से बचाव के दिए निर्देश

0

News by- नीरज बरमेचा 

रतलाम 26 जुलाई 2020/ जिले के जेल परिसरों में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए कलेक्टर रुचिका चौहान ने रविवार को जिले के सभी जेल प्रभारियों की बैठक आयोजित की। कलेक्टर ने बैठक में जेल प्रभारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा निर्धारित कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।

बैठक में रतलाम जिला जेल तथा उपजेल जावरा एवं सैलाना के प्रभारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कोरोना से बचाव के लिए जेल परिसर में अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग किया जाए, मेडिकल टीम द्वारा नियमित रूप से जेल परिसर में आकर स्क्रीनिंग की जाए।