COVID19RATLAM – जिले में कोरोना पॉजिटिव और कोरोना से मौत, दोनों का ही आँकड़ा बढ़ा, जानिए आज कितने नए पॉजिटिव आए

0

News By – विवेक चौधरी

रतलाम, 27 जुलाई 2020। दो दिवसीय लॉक डाउन के पश्चात आज जिले में चहल पहल नज़र आई। साथ ही जिले में बढ़ते संक्रमण के चलते दिनभर लोगो मे लॉक डाउन बढ़ने की चर्चाएं चलती रही। जुलाई माह के लिए जिले में नए पॉजिटिव मामलों की बात करें तो कल तक 200 नए मामले सामने आ चुके थे। आज भी शासकीय मेडिकल कॉलेज की कोविड रिपोर्ट में 7 और जिला चिकित्सालय के ट्रोनेट लैब रिपोर्ट में एक मरीज पॉजिटिव पाए गए।

आज GMC लैब से प्राप्त जानकारी के अनुसार रतलाम के सूदगुदड़ी मार्ग से पुरुष उम्र 75, कल्याण नगर से पुरुष उम्र 38, टाटानगर से पुरुष उम्र 47, रत्नपुरी से पुरुष उम्र 41, विनोबा नगर से पुरुष उम्र 63 तथा जावरा के नीमचौक से 16 वर्षीया युवती, सांवरिया कॉलोनी से 28 वर्षीया महिला पॉजिटिव आई है। जिला अस्पताल के ट्रोनेट लैब की रिपोर्ट में इंद्रा नगर का 48 वर्षीय पुरुष भी पॉजिटिव आया है। इस प्रकार आज की जाँच रिपोर्ट में 8 नए पॉजिटिव सामने आए है। इनमें से 6 रतलाम से और 2 जावरा से है। जिसके बाद जिले के कुल पॉजिटिव केस 368 हो गए है।

आज प्राप्त रिपोर्ट में शामिल रतलाम के सुदगुदड़ी मार्ग के 75 वर्षीय पॉजिटिव पुरुष की 26 जुलाई की रात्रि 11:00 बजे मृत्यु हो जाने के कारण अब जिले मैं कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर कुल आठ हो गई है।


Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/ByeWHo9VeVeJP7wOcUbrhB
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|