News by- नीरज बरमेचा
रतलाम, 29 जुलाई 2020। कल रतलाम शहर के एक दवा व्यवसायी के कोरोना पॉजिटिव होने के पश्चात हुई दुःखद मृत्यु से चिकित्सा व्यवसाय वालो में चिंता उपजी है। वहीं आज शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रतलाम के टी. आई. टी. रोड के 57 वर्षीय चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। उक्त चिकित्सक की अच्छी खासी प्रैक्टिस बताई जाती है। इसके साथ रतलाम शहर 2 अन्य तथा जावरा और आलोट से भी आज एक एक कोरोना पॉजिटिव मिले है। इसके अतिरिक्त जिला चिकित्सालय के ट्रोनेट से भी सुबह 1 सैंपल पॉजिटिव आया है। इस प्रकार जिले में 6 मरीज आज कोरोना पॉजिटिव आये है। उपरोक्त जानकारी विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त हुई और जनसंपर्क विभाग द्वारा पुष्टि की प्रतीक्षा है।