News by- नीरज बरमेचा
रतलाम 31 जुलाई 2020/ कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों, दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाकर स्पॉट फाइन वसूला जा रहा है। शुक्रवार को 19 हजार 300 रुपए नगरीय निकाय तथा राजस्व विभाग के अमले द्वारा वसूले गए।
डिप्टी कलेक्टर मनीषा वास्कले ने बताया कि शुक्रवार को नगर पालिक निगम रतलाम ने 8 चालान बनाकर 800 रुपए, नगर पालिका जावरा में 2600 रुपए स्पाट फाइन किया गया। इसी तरह नगर परिषद आलोट में 200, ताल में 1800 रुपए, नगर परिषद् बड़ावदा में 500, नगर परिषद् तथा नगर परिषद् धामनोद में 1200 रूपए स्पॉट फाइन वसूला गया। राजस्व विभाग के अमले द्वारा जिले में 12200 रुपए स्पॉट फाइन किया गया। रतलाम में 2500, आलोट में 800, रतलाम ग्रामीण में 1700, सैलाना में 7200 रुपए स्पॉट फाइन किया गया।