News By – नीरज बरमेचा & विवेक चौधरी
रतलाम, 01 अगस्त 2020।अगस्त माह में कोरोना की शुरुआत एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत से हुई है। यह जिले की कोविड19 के अन्तर्गत 10 वीं मौत है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के कोविड हॉस्पिटल में विगत 29 जुलाई को भर्ती कोविड-19 पॉजिटिव रामबाग रतलाम निवासी 64 वर्षीय पुरुष की आज सुबह मृत्यु हो गई है। रतलाम जिले में कोरोना मृतकों की संख्या संख्या 10 हो गई है।