News By – विवेक चौधरी
रतलाम, 4 अगस्त 2020। श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन से प्रमुख रूप से जुड़ी हुई संस्था विश्व हिंदू परिषद के रतलाम विभाग मंत्री दीपक व्यास ने प्रशासन द्वारा आतिशबाजी और पटाखा पर लगाए गए प्रतिबंध पर दी गई शिथिलता के निर्णय का स्वागत किया है। तथा प्रतिबंध के आदेश में संशोधन कराने में अहम भूमिका निभाने वाले शहर विधायक चैतन्य कश्यप सहित प्रतिबंध के निर्णय का विरोध करने वाले सभी व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया हैं। साथ ही प्रशासन से आग्रह किया है कि आगामी निर्णयों को लेते समय प्रशासन जनमानस की भावनाओं को ध्यान में रखकर निर्णय लें। जिससे समाज और प्रशासन में आपसी टकराव की स्थिति उत्पन्न ना हो। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर शिलान्यास देश विदेश के करोड़ो हिन्दू धर्मावलंबियों की आस्था और विश्वास से जुड़ा हुआ मुद्दा है। और इसे कानूनी प्रक्रिया से हल किया गया है।