होम Highlights कलेक्टर रुचिका चौहान ने मेडिकल कॉलेज में मरीजों की केस फाइल की...

कलेक्टर रुचिका चौहान ने मेडिकल कॉलेज में मरीजों की केस फाइल की समीक्षा की

0

News by- नीरज बरमेचा 

रतलाम 05 अगस्त 2020/ कलेक्टर रुचिका चौहान ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर दाखिल किए गए कोविड- पॉजिटिव मरीजों की केस फाइल की समीक्षा की। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे, डॉक्टर प्रमोद प्रजापति आदि उपस्थित थे।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आइसोलेशन में दाखिल करते ही मरीज की प्रारंभिक जांच सुनिश्चित की जाए, उसका ब्लड, शुगर, बीपी, आदि चेक करने के बाद लक्षण के अनुसार आइसोलेशन वार्ड या आईसीयू में रखकर ट्रीटमेंट शुरू किया जाए। कलेक्टर ने मरीजों का डाइट चार्ट भी देखा। बताया गया कि मरीजों को दलिया, फ्रूट भी दिए जा रहे हैं। कलेक्टर ने स्टोर में आवश्यक दवाइयां भी सुनिश्चित करने को कहा।

कलेक्टर द्वारा कोविड- पेशेंट का उपचार प्लाज्मा थेरेपी से शुरू करने के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज के डीन को निर्देशित किया कि किस प्रकार शीघ्र प्लाज्मा थेरेपी से मरीजों का उपचार आरंभ किया जा सकता है, इसका प्लान तैयार करें। 


error: Content is protected !!