News by-विवेक चौधरी
रतलाम 5 अगस्त 2020। शहर में जल्द ही शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत 3 नए संजीवनी क्लिनिक खोले जाएंगे। विधायक चेतन्य काश्यप ने अधिकारियों को पहला बाजना बस स्टैंड-हरिजन बस्ती-मोती नगर क्षेत्र, दूसरा ईश्वर नगर-खेतलपुर एवं तीसरा क्लिनिक बिरियाखेड़ी क्षेत्र में आरम्भ करने की कार्ययोजना पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। प्रत्येक क्लिनिक में एक एमबीबीएस डाॅक्टर, 2 नर्स, एक फार्मासिस्ट एवं एक सहायक तैनात होगा।
काश्यप ने बताया कि क्लिनिक खोलने के लिए 2 कमरे, ओपीडी, भण्डार, प्रतिक्षालय एवं शौचालय का भवन आवश्यक होगा, जो नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को जल्द स्थान तय कर तीनों क्लिनिक आरंभ करवाने एवं स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सक एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के आदेश दिए है। संजीवनी क्लिनिक खुलने से आम लोगों को अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी।
काश्यप ने बताया कि शासन की नीति 50 हजार लोगों पर एक संजीवनी क्लिनिक खोलने की है। रतलाम में 4 क्लिनिक टीआईटी रोड, हाकीमवाड़ा, दिलीप नगर एवं गणेश नगर में पूर्व से संचालित है। 3 नए क्लिनिक खुलने से शहर की पूरी आबादी को उनका लाभ मिलने लगेगा। बैठक में निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, डीपीएम अजहर अली सहित निगम अधिकारी आदि मौजूद थे।