News By – विवेक चौधरी
रतलाम 5 अगस्त 2020। जिले में कोरोना वायरस से हो रही मौतों का सिलसिला थम नहीं रह है। अगस्त माह के पांचवे दिन ही कोरोना वायरस की वजह से इस माह की चौथी मौत हो गई है। जिला जनसंपर्क विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार जिले के जावरा की महावीर कॉलोनी निवासी कोविड- पॉजिटिव 65 वर्षीय पुरुष जिन्हें 1 अगस्त को भर्ती किया गया था, उनकी आज सुबह मृत्यु हो गई है। उनको पूर्व से कार्डियक प्रॉब्लम भी थी। जिले में कोरोना मृतक संख्या कुल 13 हो गई है।