COVID19RATLAM – आज आये आधा दर्जन कोरोना पॉजिटिव मरीज, 466 हुई कोरोना मरीजो की संख्या

0

News by-विवेक चौधरी 

रतलाम 6 अगस्त 2020|आज दिनांक में लैब रिपोर्ट रतलाम के काटजू नगर के 43 वर्षीय पुरुष विनोबा नगर के 56 वर्षीय पुरुष अरावली अपार्टमेंट के 47 वर्षीय पुरुष गांधीनगर के 42 वर्षीय पुरुष ब्राह्मणों का वास के 19 वर्षीय युवक तथा धनजीभाई के नोहर के 45 वर्षीय महिला के सैंपल पॉजिटिव आये है। कुल पॉजिटिव सैंपल 6।