News By – नीरज बरमेचा
रतलाम 08 अगस्त 2020/ रतलाम मेडिकल कॉलेज से शनिवार को 16 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे। इनमें जावरा के मालीपुरा, नीमचौक, रतलाम की पीएनटी कॉलोनी, ग्लोबस टाउनशिप, धामनोद पुलिस चौकी, शक्तिनगर पलसोड़ा तथा शेष पेशेंट ताल के थे।