News by-विवेक चौधरी
रतलाम, 11 अगस्त 2020। जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी 14 नए पॉजिटिव सैंपल आए है। आज दिनांक में लैब रिपोर्ट रतलाम के आशाराम बापू नगर की 21 वर्षीय युवती हाट रोड़ की 34 वर्ष की महिला एवं 34 वर्षीय पुरुष ग्रीन सिटी की 42 वर्षीय महिला पीएनटी कॉलोनी की 40 वर्ष की महिला माली कुँवा छाजेड़ का नोहरा के 52 वर्षीय पुरुष GMC रतलाम के 30 वर्षीय पुरुष जिला हॉस्पिटल की 22 वर्षीय युवती सिविल अस्पताल के 25 वर्षीय युवक ग्राम डाबर गढ़ी गमना की 50 वर्षीय महिला जावरा पुराना हॉस्पिटल के 26 वर्षीय युवक लबाना मोहल्ला शिवगढ़ की 32 वर्ष की महिला ग्राम मंडावल के 21 वर्षीय युवक ग्राम हर्थल रावटी के 17 वर्षीय युवक के सैंपल पॉजिटिव मिले है। अब जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 537 हो गई है।