जल जीवन मिशन के तहत जिले में 27 योजनाएं अनुमोदित

0

News by- नीरज बरमेचा 

  • टेंडर प्रक्रिया जारी बैठक में कलेक्टर ने की समीक्षा

रतलाम 11 अगस्त 2020/ जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के जल जीवन मिशन के तहत रतलाम जिले में प्रथम चरण में कुल 44 योजनाएं बनाई गई हैं, इनमें से 27 योजनाओं का अनुमोदन  जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा किया गया है। अनुमोदित योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु टेंडर प्रक्रिया जारी है। जल जीवन मिशन के जिले में क्रियान्वयन की समीक्षा कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा मंगलवार को एक बैठक में की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी प्रदीप गोगा, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा, उपसंचालक कृषि जी.एस. मोहनिया, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन आर.के. मालवीय, जिला सलाहकार आनंद व्यास, जिला रसायनज्ञ लोकेश डायमा, सहायक यंत्री सुनील मईडा आदि उपस्थित थे।

बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत जिले में 42 पुरानी तथा दो नवीन कुल 44 योजनाएं प्रस्तावित की गई। इनमें से 27 योजनाओं को स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत 27 योजनाओं की लागत 6 करोड़ 62 लाख रुपए है।स्वीकृत  योजनाओं में 3332 नल कनेक्शन घरों में स्थापित किए जाएंगे। जल जीवन मिशन के तहत जारी त्रैमास जुलाई से आगामी सितंबर तक की अवधि में 10400 क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए त्रैमास की कार्य योजना में उन ग्रामों को सम्मिलित किया गया है जहां पूर्व से ही नल-जल योजना संचालित है तथा इन योजनाओं में रेट्रोफिटिंग के माध्यम से केवल पाइप लाइन विस्तार कर गांव में शत-प्रतिशत क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन प्रदान किया जाना प्रस्तावित है।

कलेक्टर ने जिले में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि शीघ्र अतिशीघ्र ही योजना पर अमलीजामा पहनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएं, योजना की जानकारी से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराएं।