COVID19RATLAM – रतलाम मेडिकल कॉलेज (GMC) में कोरोना मरीज का हुआ डायलिसिस, नए मेडिकल कालेजों में सबसे पहले हुआ यह…..

0

News By – विवेक चौधरी

www.newsindia365.com रतलाम, 15 अगस्त 2020। अगस्त माह में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण प्रसार ने जहाँ चिंताजनक स्थिति खड़ी कर दी है, वही चिंता के इस दौर में सुखद ख़बरों के आने का क्रम भी जारी है। अगस्त माह में कोविड19 के बढ़ते प्रसार के साथ साथ जिले का कोविड19 उपचार केंद्र “रतलाम मेडिकल कॉलेज” नित नई उपलब्धियां भी हासिल कर रहा है। आने वाले समय के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज जिले ही नहीं अंचल के लिए भी मेडिकल सुविधाओ का बड़ा केंद्र बन जायेगा।

विगत दिनों जिला कलेक्टर रुचिका चौहान के विशेष प्रयास से कोविड मरीजों के उपचार में सहायक रेमडेसीविर इंजेक्शन का इंतेज़ाम किया गया था। यह इंजेक्शन कोविड19 में माइल्ड तो मोडरेट मरीज के लिए महत्वपूर्ण उपयोगी साबित हो सकते है। वहीं आज मेडिकल कॉलेज ने एक और महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। शासकीय मेडिकल कॉलेज रतलाम में पहली बार कोविड 19 पॉजिटिव का हिमोडायलीसिस किया गया। मध्यप्रदेश के सभी नवीन मेडिकल कॉलेजो की बात करें तो इन सभी में रतलाम मेडिकल कॉलेज का यह पहला डायलिसिस करने का केस है। आने वाले समय मे ऐसे कोविड मरीज जिन्हें किडनी की समस्या है उनके लिए यह जीवनदायक सिद्ध होगा।

प्रदेश के नवीन मेडिकल कॉलेजों में रतलाम रहा आगे

मंदसौर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल से कोरोना पॉजिटिव 62 वर्षीय पुरुष को रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। मरीज को तीन दिन से श्वास लेने में भी तकलीफ हो रही थी। मरीज पहले से ही किडनी फेलियर के पेशेंट था, साथ ही हाइपरटेंशन, हार्ट की तकलीफ, COPD का मरीज था। इन गम्भीरताओं को देखते हुए मरीज को ICCU में रखा गया था। मरीज की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बावजूद मेडिकल कॉलेज में सफलतापूर्वक डायलीसिस किया गया। जो कि वर्तमान कोविड संकट के परिदृश्य में एक सुखद खबर है। मरीज की स्थिति अभी ठीक है।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

मरीज कोविड के साथ साथ किडनी की क्रोनिक तथा COPD एवं हाइपरटेंशन से ग्रस्त था। ऐसे गंभीरता में भी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित, अधीक्षक डॉ जितेंद्र गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. आनंद चन्देलकर और डॉ. रजत दुबे (सिविल हॉस्पिटल) ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हुए सफलतापूर्वक डायलिसिस करवाया। इस उपचार प्रक्रिया में मेडिकल कॉलेज की सिस्टर लता सोलंकी ने तकनीक सहायक के रूप में योगदान दिया। 


Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/EzXsiZjYxJxBLBz4cca8Rq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|