News by- नीरज बरमेचा
रतलाम 18 अगस्त 2020/ कलेक्टर रुचिका चौहान ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कोविड- पेशेंट के उपचार की समीक्षा की। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आईसीयू में भर्ती पेशेंट के स्वास्थ्य की जानकारी उसके परिजनों को प्रतिदिन दी जाए। चिकित्सक द्वारा राउंड लेने के पश्चात पेशेंट के परिजन को मोबाइल कॉल करके बताई जाए।
कलेक्टर ने आईसीयू में भर्ती पेशेंट के अटेंडेंट को मिलने का एक समय निश्चित कर देने के निर्देश भी दिए। उपरोक्त व्यवस्थाओं के लिए कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित को निर्देशित किया। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आईसीयू में भर्ती पेशेंट की लैब से रिपोर्ट प्राथमिकता से प्राप्त की जाए, इसके लिए सैंपल पेक पर सर्वोच्च प्राथमिकता लिखकर लेब को भेजे जाएं।