[insta-gallery id="0"]
होम Highlights जिला पंचायत सदस्यगण अपने क्षेत्रों में गौशाला निर्माण के प्रस्ताव भेजेंगे

जिला पंचायत सदस्यगण अपने क्षेत्रों में गौशाला निर्माण के प्रस्ताव भेजेंगे

0

News by- नीरज बरमेचा 

  • जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की बैठक संपन्न

रतलाम 19 अगस्त 2020/ जिला पंचायत के सदस्यगण अपने अपने क्षेत्रों में गौशाला निर्माण के प्रस्ताव शीघ्र भेजेंगे। जिले में 66 गौशालाओं के निर्माण का लक्ष्य वर्तमान में है, अभी 11 गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा है। यह जानकारी आज संपन्न जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की बैठक में दी गई। बैठक में विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवाना, जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा, सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा, सदस्यगण नारायण मईड़ा, बालाराम पाटीदार, प्रतापसिंह, भंवरसिंह परिहार, चांदनी जैन, आशा नवीन नागर, कविता भगोरा, प्यारीबाई डिंडोर, कला पारगी, रुकमणी पाटीदार तथा अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में सदस्यों द्वारा उनके क्षेत्र के विकास के लिए वर्ष 2019-20 की राशि प्राप्त नहीं होने की बात रखी गई तथा राशि शासन से प्राप्त हो इसके लिए प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्णय लिया गया। सदस्य नारायण मईड़ा ने बाजना क्षेत्र की गढ़ीगमना ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की बात कही, उस पर सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि जांच जारी है। आलोट क्षेत्र में अलीगढ़ तालाब की स्वीकृति शीघ्र प्राप्त करने के लिए सदस्य भंवरसिंह परिहार ने ध्यान आकर्षित किया।

बैठक में मत्स्य विभाग के सहायक संचालक बहादुरसिंह डामोर ने बताया कि जिला पंचायत के अंतर्गत जिले में चार तालाब है जिनमें से 3 तालाब पूर्व से ही पट्टे पर मछली पालन हेतु दिए जा चुके हैं। रूपनिया खाल जलाशय को पट्टे पर दिया जाना है जिसके लिए प्राप्त  निविदाओं की जानकारी बैठक में सहायक संचालक द्वारा दी गई। रूपनिया खाल जलाशय को 10 वर्ष के पट्टे पर मत्स्य पालन हेतु दिए जाने के लिए सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि नियमानुसार आगामी 1 सप्ताह में अनुमोदन प्रक्रिया संपन्न की जाएगी। 


error: Content is protected !!