अतिवृष्टि के मद्देनजर जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित, कपास्या तालाब की हुई मरम्मत…

0

News by-विवेक चौधरी 

रतलाम 22 अगस्त 2020/ वर्षाकाल में बाढ़, अतिवृष्टि एवं समस्याओं के निराकरण तथा जनमानस की सुरक्षा के संबंध में जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07412-270416 है एवं कलेक्टर कार्यालय अधीक्षक का दूरभाष क्रमांक 07412-270408 है। उपरोक्त नम्बरों पर जिले में वर्षा के दौरान घटित किसी भी प्रकार के आपदा की सूचना दी जा सकती है। साथ ही प्रभारी अधीक्षक बाढ नियंत्रण कक्ष एम.एस. बारस्कर अधीक्षक भू-अभिलेख के मोबाइल क्रमांक 9770306477 पर भी सूचना दी जा सकती है। नियंत्रण कक्ष पर अधिकारी, कर्मचारी तैनात किए गए हैं जो कि उल्लेखित दूरभाष क्रमांक पर 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे एवं किसी भी अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर उपलब्ध सूचना पंजी में दर्ज कर कंट्रोल रुम के अधिकारी एम एस बारस्कर को तत्काल सूचना देंगे।

बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा। कक्ष पर प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चुन्नीलाल गरवाल 77479 70210, सुमित भागचंदानी, सचिन कुमावत 7828001006 तैनात रहेंगे। दोपहर 3:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक अमित चाहर, विजयसिंह पडियार 94259 44193 तथा ब्रजमोहन ओहरी 9993314166  तैनात रहेंगे। इसी प्रकार रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 8:00 बजे तक सतीश खराड़ी 8349409952, विनेश ठक्कर 9827506034 तथा अजय मुद्गल तैनात रहेंगे।

अतिवृष्टि से प्रभावित कपास्या तालाब की हुई मरम्मत:-

जिला प्रशासन के अनुसार रतलाम जिले के विकासखंड सैलाना स्थितकपास्या तालाब में लीकेज होने पर मरम्मत कर दी गई है। अतिवृष्टि से तालाब प्रभावित हुआ था जिसके लिए जनपद सीईओ श्री नलवाया, सहायक यंत्री तथा उपयंत्रियों द्वारा स्थल पर पहुंचकर मुआयना किया गया एवं मरम्मत करवाई गई है। तालाब के निचले हिस्से पर अतिरिक्त वेस्टवियर निर्मित किया गया है, पानी के बहाव के लिए पत्थर हटाए गए हैं। साथ ही गड्ढे मशीन द्वारा कंप्रेस कर दिए गए हैं।