News By – विवेक चौधरी
- पिछले 24 घंटों में बाजना में हुई सर्वाधिक 11 इंच बारिश
- जिले में अब तक 28 इंच वर्षा
रतलाम 23 अगस्त 2020/ अंचल के साथ साथ जिले में भी अनवरत वर्षा का दौर जारी है। रविवार को भी दिनभर बारिश का दौर जारी रहा। सब जगह पानी ही पानी नज़र आ रहा था। धौलावड़ डैम में भी भारी मात्रा में जल भराव हुआ है। आस पास के जिलों से भी लगातार बारिश और नदी नालों के उफान पर रहने की खबर मिली है। मंदसौर में शिवना नदी का जलस्तर बढ़कर भगवान पशुपतिनाथ की आधी प्रतिमा को जलमग्न कर चुका था। जबकि उज्जैन में रामघाट क्षेत्र के पुल भी जलमग्न हो गए। इसके साथ ही आसपास के मार्ग भी कई जगहो पर अवरूद्ध होने की सूचना प्राप्त हुई है।
वहीं रतलाम में हुई वर्षा के आँकड़ों की बात करें तो जारी मानसून सत्र के दौरान जिले में 23 अगस्त की सुबह 8.00 बजे तक करीब 700 मिलीमीटर (28 इंच) वर्षा औसत रूप से दर्ज की गई है। पिछले वर्ष आज दिनांक तक जिले में कुल 987 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 अगस्त की सुबह 8.00 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज की गई वर्षा के आँकड़े निम्नानुसार है।
बाजना में 271 मिलीमीटर,
रावटी में 160 मिलीमीटर,
रतलाम में 104 मिलीमीटर,
आलोट में 102 मिलीमीटर,
सैलाना में 87 मिलीमीटर,
ताल में 86 मिलीमीटर,
पिपलौदा में 84 मिलीमीटर
जावरा में 68 मिलीमीटर वर्षा