News by- नीरज बरमेचा
- कोविड-19 उपचार में और कसावट सहित अन्य जनहित के मुद्दों पर की चर्चा
रतलाम। रतलाम प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति सदस्यों ने शुक्रवार को नवागत कलेक्टर गोपालचंद्र डाँड से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर कोविड-19 के उपचार, मरीजों की पहचान और मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं को दूर करने पर प्राथमिकता से कार्य करने का आग्रह किया। डांड ने 45 मिनिट तक प्रेस क्लब पदाधिकारियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और अपने पुराने कार्यकाल की यादें भी साझा की। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश जैन ने संस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पत्रकार भवन की वर्तमान स्थिति से अवगत करवाया। प्रेस क्लब सचिव मुकेशपुरी गोस्वामी ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति सदस्यों का परिचय करवाया तथा बदहाल सड़कों के पैचवर्क पर प्राथमिकता से कार्य का आग्रह किया। उपाध्यक्ष गण अमित निगम, राकेश पोरवाल, राजू केलवा, कोषाध्यक्ष भेरूलाल टांक, सह सचिव नरेंद्र अग्रवाल, मुबारिक शेरानी आदि ने मास्क लगाने के लिए कठोर पेनल्टी के साथ प्रेरक कार्यक्रम बढाने की बात कही। कार्यसमिति सदस्य अदिति मिश्रा, रमेश सोनी, जितेंद्र सोलंकी, दिनेश दवे, भुवनेश पंडित, सिकंदर पटेल, उत्तम शर्मा ने भी चर्चा की। संस्था द्वारा एक पत्र भी सौंपा गया जिसमें शहर की समस्याओं का उल्लेख किया गया।
मेडिकल कॉलेज में सुधरें व्यवस्था-
इस अवसर पर प्रेस क्लब ने कलेक्टर को बताया कि कोविड-19 उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक संसाधन हैं, लेकिन कॉटेक्ट ट्रेसिंग, टेस्ट में देरी और रिपोर्ट के इंतजार में मरीजों को भारी परेशानी ोलनी पड़ रही है। साथ ही कोरोना संक्रमित और संदिग्ध मरीजों को अन्य बीमारियों का उपचार भी समय पर नहीं मिलने के कुछ मामले हैं जिसपर कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का गंभीरता से जायजा लेने के बाद हल करने का आश्वासन दिया। कलेक्टर ने कहा कि जिले के विकास के लिए सतत प्रयास होंगे, लेकिन वर्तमान में कोविड 19 से निपटना सबसे बड़ी चुनौती है। इसके लिए प्रशासन और मीडिया समन्वय के साथ काम करेंगे तो अपने लक्ष्य में कामयाब होंगे। अध्यक्ष जैन एवं सचिव गोस्वामी ने का धन्यवाद ज्ञापित कर शहर के पत्रकारों के साथ संवाद एवं समन्वय निरंतर बनाये रखने हेतु आग्रह भी किया।