News By – नीरज बरमेचा
रतलाम 3 सितम्बर 2020/ मध्यप्रदेश के मूल निवासी अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को अध्ययन करने के लिए शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु भारत सरकार द्वारा अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लीम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन, पारसी) के छात्र-छात्राओं से भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय दिल्ली द्वारा नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर संचालित अल्पसंख्यक प्री-मेट्रिक कक्षा 1 से लेकर 10 तक में अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक कक्षा 11 एवं 12 आईटीआई डिप्लोमा, बीएड, एम.फिल, पीएचडी, स्नातक, स्नातकोत्तर (तकनीक एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को छ़ोड़कर) में अध्ययनरत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिए 31 अक्टूबर 2020 तक तथा अल्पसंख्यक मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत तकनीकी एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिए 31 अक्टूबर 2020 तक आनलाईन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने बताया कि छात्रवृत्ति आवेदन के लिए विद्यार्थियों को भारत सरकार की नेशनल स्कालरशीप पोर्टल (एनएसपी) www.scholarships.gov.in पर जिसकी लिंक भारत सरकार की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। आनलाईन आवेदन भरना होगा। योजना से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश एवं मानक संचालन प्रक्रिया नेशनल स्कालरशीप पोर्टल पर उपलब्ध है। छात्रवृत्ति हेतु केवल आनलाईन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। आफलाईन आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।