News By – नीरज बरमेचा
कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है| 04 सितम्बर को आये कोरोना हेल्थ बुलेटिन के साथ कोरोना से हुयी मौत के इजाफा हुआ है| 44 वर्ष के धीरज नगर निवासी का कोरोना के कारण मृत्यु हो गयी है| जनसंपर्क विभाग द्वारा गत दिवस देर रात इसकी सुचना दी गयी|
दिनांक 04 सितम्बर 2020 कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार :-
- कोरोना पॉजिटिव आये मरीजो को संख्या – 1095
- ट्रोनेट लैब से कोरोना पॉजिटिव मरीजो को संख्या – 112
- कोरोना से हुयी मृत्यु की संख्या – 22
- एक्टिव कोरोना मरीजो की संख्या – 263
- आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजो की संख्या – 263
- आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज हुए मरीजो की संख्या 24