COVID19RATLAM – जिले के कुल कोरोना मरीजों की संख्या हुई 1138, दर्ज हुई 23 वीं मृत्यु…

0

News By – विवेक चौधरी

रतलाम, 6 सितम्बर 2020। जिले में कोरोना का संक्रमण प्रसार की गति दिनोदिन तीव्र होती जा रही है। सितंबर माह के शुरुआती 5 दिनों में ही 183 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जबकि इन 5 दिनों में 4 मरीजों की मृत्यु हुई है। जिले की 23 वीं मृत्यु कल दर्ज की गई। कल तक के आँकड़ों की बात करें तो जिले में 5 सितंबर तक कुल 19793 सैंपल टेस्ट किये गए है, जिनमे से कुल 1138 पॉजिटिव आए है। इनमें से कल 18 स्वस्थ हुए मरीजों के सहित कुल 830 मरीज डिस्चार्ज किये गए है और अभी तक 23 मरीज कोरोना वायरस के साथ हुई जंग में अपने जिंदगी हार गये है। कल तक जिले में कुल 287 एक्टिव केस थे। अभी शासकीय मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब में 460 और जिला चिकित्सालय के ट्रोनेट लैब में 13 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकि है। जिले के अनेक पॉजिटिव मरीज या तो अन्य जिलों में उपचाररत है अथवा वहाँ उपचार के दौरान पॉजिटिव आए है। कल भी रतलाम के तेजानगर, गंगासागर, काटजू नगर तथा शुक्रवारिया जावरा के कुल 4 मरीज इंदौर और अहमदाबाद लैब से पॉजिटिव आए है।

CORONA HEALTH BULLETIN – 05/09/2020


Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/EzXsiZjYxJxBLBz4cca8Rq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|