News By – विवेक चौधरी
रतलाम, 7 सितंबर 2020। आज जिस घटना और आरोपियों के गिरफ्तारी के संदर्भ में पुलिस कप्तान ने प्रेस वार्ता की थी, उन 3 आरोपियों में से 2 रात को ही फरार हो गए है। आज बिलपांक थानान्तर्गत ग्राम भेरुपाडा में नाबालिग बालिका के अपहरण, गैंगरेप और उसकी हत्या कर करने वाले तीन आरोपियों मे से दो के पुलिस हिरासत से फरार होने की सूचना मिली है। हांलाकि अभी तक इस पर अधिकारिक तौर पर बयान जारी नहीं हुआ है। इन आरोपियों को आज ही गिरफ्तार किया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,आरोपियों की अधिकारिक तौर पर गिरफ्तारी के बाद शाम को जिला चिकित्सालय में उनको मेडिकल के लिए ले गए थे। इसके बाद उन्हे पुलिस रिमाण्ड पर बिलपांक थाने ले जाया गया था। सूत्रों की माने तो रात को आरोपियों को भोजन कराने के लिए उनकी हथकडियां खोली गई थी और उसी समय दो आरोपी मौका देखकर थाने से भाग निकले। पुलिस ने गैगरेप और हत्या के मामले में कालू निनामा, दिपला उर्फ दीपक नाहर और रवि निनामा को गिरफ्तार किया था। अभी मिली सूचनाओं के मुताबिक इनमें से दिपला और रवि थाने से फरार हो गए है। गंभीर अपराध के आरोपियों के फरार होने से पुलिस विभाग में हडकम्प मच गया है। फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।