आदिवासी क्षेत्र के सेवाभावी शिक्षक का हुआ सम्मान, जानिए कौन शिक्षक है ये..

0

News – विवेक चौधरी

रतलाम। आदिवासी क्षेत्र में सेवाभाव से शिक्षण एवं अन्य सामाजिक कार्य मे लगे शिक्षकों का विगत दिनों सम्मान किया गया। मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन के उज्जैन संभाग के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र वाघेला ने संस्था की ओर से सम्मान पत्र देकर शिक्षक राजेश परमार का शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया। राजेश परमार हाई स्कूल शिवगढ़ में प्राथमिक शिक्षक है। वे दुर्भाग्य से नेत्रहीन है लेकिन दिव्यांग होते हुए भी मनोयोग से बच्चों को पढ़ाने और परीक्षा परिणाम देने में प्रयासरत है। उन्होंने कोरोना काल में कोरोना योद्धा के रूप में भी काम किया था। राजेश परमार ने अपने दिव्यांग साथियों के लिए सरकारी सहायता व सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से अपने दिव्यांग साथियों को खाद्य सामग्री की किट, सैनिटाइजर वितरण किया था। विकलांग मंच के माध्यम से वे विकलांग कल्याण के लिए भी प्रयासरत हैं।