नई स्पेशल ट्रेनों के चलने से इंदौर, उज्जैन सहित रतलाम मंडल के स्टेशनो से हो सकेगी यात्राएं…

0

News By – विवेक चौधरी

रतलाम 7 सितंबर 2020। कोरोना संकट की वजह से स्थगित चल रही नियमित ट्रेनों की वजह से ट्रेन से यात्रा आंशिक रूप से बाधित है। रेल मंत्रालय द्वारा आवश्यकतानुसार धीरे धीरे स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से आवागमन प्रारम्भ किया जा रहा है। उसी क्रम में पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल के इंदौर स्टेशन से दो जोड़ी स्पेशल ट्रैन एवं रतलाम मंडल के नागदा-उज्जैन होते हुए जयपुर मैसूरू जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता एम के पांडेय ने बताया कि भारतीय रेलवे द्वारा 12 सितम्बर, 2020 से 80 गाड़ियों का परिचालन किया जाना है, उनमें रतलाम रेल मण्डल के इंदौर स्टेशन से भी दो जोड़ी स्पेशल गाड़ियॉं एवं एक जोड़ी गाड़ी जयपुर मैसूरू जयपुर स्पेशल के रूप में चलेगी।

गाड़ी संख्या 02911 इंदौर हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस 12 सितम्बर 2020 से अगले आदेश तक इंदौर स्टेशन से प्रति शनिवार, मंगलवार एवं गुरुवार को चलकर मंडल के देवास, उज्जैन, शुजालपुर स्टेशन होते हुए हावड़ा पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02912 हावड़ा इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 14.09.2020 से अगले आदेश तक प्रति सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार को हावड़ा से चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर, उज्जैन एवं देवास होते हुए इंदौर पहुचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, शुजालपुर, भोपाल, विदिशा, गंज बसौदा, बीना, खुरई, सागर, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, मैहर, सतना, मानिकपुर, डभौरा, शंकरगढ़, विंध्याचल, मिर्जापुर, चुनार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं, भभुआ रोड, सासाराम, अनुग्रह नारायण रोड,गया जं, कोडरमा, पारसनाथ, गोमो जं, धनबाद जं, आसनसोल मेन, दुर्गापुर, बर्धमान स्टेशनों पर ठहरेगी। उक्त सभी स्टेशनों पर गाड़ियों के आगमन प्रस्थान समय पूर्व में नियमित रूप से परिचालित की जाने वाली गाड़ी संख्या 22911/22912 क्षिप्रा एक्सप्रेस के अनुसार ही रहेगी। इस गाड़ी में एक सेकंड ए सी, चार थर्ड एसी, बारह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

गाड़ी संख्या 02416 नई दिल्ली इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 12 सितम्बर 2020 से अगले आदेश तक प्रतिदिन नई दिल्ली से 22.00 (रात्रि 10) बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा, उज्जैन, देवास होते हुए 11.40 बजे इंदौर जं पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02415 इंदौर नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस 13 सितम्बर 2020 से प्रतिदिन अगले आदेश तक इंदौर से 16.35 बजे चलकर देवास, उज्जैन एवं नागदा होते हुए दूसरे दिन प्रातः 06.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में उज्जैन, नागदा, विक्रमगढ़ आलोट, चौमहला, शामगढ़, भवानीमंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुरसिटी, बयाना जं, भरतपुर, मथुरा जं, एवम निज़ामुद्दीन स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस गाड़ी में एक फर्स्ट ए सी, एक सेकंड ए सी , तीन थर्ड ए सी, बारह स्लीपर एवं तीन सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। उक्त सभी स्टेशनों पर गाड़ियों के आगमन प्रस्थान समय पूर्व में नियमित रूप से परिचालित की जाने वाली गाड़ी संख्या 12416/12415 नई दिल्लीय इंदौर नई दिल्ली एक्सप्रेस के अनुसार ही रहेगी।

गाड़ी संख्या 02976 जयपुर मैसूरु स्पेशल एक्सप्रेस 14 सितम्बर 2020 से प्रति सोमवार एवम बुधवार को जयपुर से 19.35 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा (02.25/02.50), उज्जैन (03.50/04.00) होते हुए गाड़ी चलाने के तीसरे दिन 15.30 बजे मैसूरु जं पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02975 मैसूरु जयपुर स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 17 सितम्बर, 2020 से अगले आदेश तक मैसूरु से प्रति गुरुवार एवं शनिवार को मैसूरु जं से 10.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन (21.25/21.35 गाड़ी चलाने के दूसरे दिन), नागदा (22.45/23.10) होते हुए गाड़ी चलाने के तीसरे दिन 06.15 बजे जयपुर पहुंचेगी।
इस ट्रेन का दोनो दिशाओं में दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, नागदा, उज्जै2न, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, हबीबगंज, होशंगाबाद, इटारसी जं, बैतुल, पांडुरना, नागपुर, सेवाग्राम, चन्द्रंपुर, बल्ललहारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेलमपल्ली, मंचिर्याल, काजीपेट, काचीगुडा, महबूब नगर, गुंटकल, अनंतपुर, हिंदूपुर, बंगलोर कैंट, के एस आर बेंगालूरू एवं मंड्या स्टेरशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में 01 फर्स्ट ए सी कम सेकंड ए सी, दो सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, ग्या रह स्लीेपर एवं दो सामान्य। श्रेणी के कोच रहेंगे। उक्त सभी स्टेशनों पर गाड़ियों के आगमन प्रस्थान समय पूर्व में नियमित रूप से परिचालित की जाने वाली गाड़ी संख्या 12976/12975 जयपुर मैसूरू जयपुर एक्सूप्रेस के अनुसार ही रहेगी।

उक्त सभी ट्रेनें कोविड-19 के कारण पूरी तहर आरक्षित रहेगी अर्थात सामान्य श्रेणी के कोच में भी आरक्षण कराने के उपरांत ही यात्रा किया जा सकता है। यात्रियों को मास्कर पहनना अनिवार्य रहेगा तथा स्टे्शन एवं ट्रेन में कोविड-19 प्रोटोकॉल को मानना अनिवार्य रहेगा। प्रतीक्षासूची वाले यात्रियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत यात्रियों को गाडी आगमन से 90 मिनट पूर्व स्टेशन पहुँचना होगा। यात्रियों को गंतव्य स्टेशन वाले राज्य में लागू कोविड-19 प्रोटोकॉल को मानना अनिवार्य रहेगा। इन सभी ट्रेनों में यात्रा के लिए 10 सितम्बर 2020 से आरक्षण की सुविधा शुरू होगी।


Join us On WhatsApp
https://chat.whatsapp.com/EzXsiZjYxJxBLBz4cca8Rq
समाचारो के अपडेट के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे|