News by- नीरज बरमेचा
रतलाम / भाजपा जिला मीडिया प्रभारी एवं पूर्व पार्षद अरुण राव तथा पप्पू पुरोहित ने नवागत जिलाधीश गोपालचंद्र डाड से मिलकर शहर में लगे अमानक रेडीमेड स्पीड ब्रेकरों को हटाने के लिए एक अनूरोध पत्र उन्हें सौंपा ।
पत्र में जिलाधीश डाड से आग्रह किया गया है कि शहर में पिछले दिनों यातायात विभाग द्वारा लगाए गए रेडीमेड स्पीड ब्रेकर तुरन्त हटाये जाए क्योंकि स्पीड ब्रेकर अमानक है तथा माननीय न्यायालय द्वारा तय मानक के विपरीत है ।
राव ने जारी प्रेस बयान में बताया कि पिछले दिनों मेरे द्वारा शहर विधायक चैतन्य काश्यप जी सहित तत्कालीन जिलाधीश रुचिका चौहान को पत्र लिखकर स्पीड ब्रेकर हटाने के लिए आग्रह किया था । काश्यप जी के हस्तक्षेप के चलते प्रशासन ने शहर के कुछ ब्रेकर हटा दिए थे लेकिन अनेक स्थानों पर आज भी ब्रेकर यथावत लगे है ।
इन ब्रेकरों के कारण वाहन चालकों को गम्भीर शारीरिक नुकसान हो सकता है । साथ ही जहां से ब्रेकर हटा दिए गये है वहां अब भी ब्रेकर लगाने के लिए उपयोग में लायी गयी नुकीली किले सड़को पर लगी है जिनसे वाहनों के टायर क्षतिग्रस्त हो रहे है ।
डाड ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए ब्रेकरों तथा नुकीली किलो को हटाने के लिए सम्बंधित को निर्देश जारी करते हुए इतना तक कहा कि जिलाधीश कार्यालय के ठीक बाहर भी बेशेप ब्रेकर लगे है जो सचमुच वाहन चालकों के लिए घातक है ।
जिलाधीश द्वारा ब्रेकर हटाने के लिए दिखाई गई गम्भीरता से जल्दी ही ब्रेकरों के हटने की संभावना बन गयी है ।