News By – नीरज बरमेचा
रतलाम, 11 सितंबर 2020। बढ़ते कोरोना संक्रमण से बिगड़ते हालात को देखते हुए रतलाम के व्यापारी संगठनो ने स्वैच्छिक रूप से रविवारीय लॉक डाउन एवं शाम को अपनी दुकान व्यवसाय को 7 बजे तक मंगल करने के लिए व्यापारी बंधुओं से आग्रह किया है। उन्होंने इस अपील में दूध एवं डेरी व्यवसाय, होटल व्यवसाय, बेकरी व्यवसाय, पान व्यवसाय एवं सभी ठेले एवं गुमटी पर होने वाले खाद्य पदार्थ के व्यवसाय को छोड़कर सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि वे अपना व्यापार दुकान सायं 7 बजे तक बंद कर देवे। वही सराफा एसोसिएशन रतलाम के अध्यक्ष झमक भरगट ने भी सराफा व्यापारियों से अपील करते हुए कहा है कि प्रदेश व रतलाम शहर के हित में सराफा ऐसोशिएसन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि दुकान खोलने का समय सुबह 10 बजे से एवं मंगल करने का समय शाम 6:30 बजे किया गया है व रविवार को पूरा लॉकडाउन रहेगा। उल्लेखनीय है कि सितंबर माह में ही 400 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज आए है और 10 पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हो गई है।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए रतलाम शहर के संयुक्त व्यापारी संघ द्वारा प्रतिदिन शाम 7 बजे दुकानें बंद करने के स्वैच्छिक निर्णय की कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड ने सराहना करते हुए इस निर्णय को शहर में कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया है। कलेक्टर ने कहा है कि व्यापारी संघ द्वारा जनहित में लिए गए इस निर्णय द्वारा निश्चित रूप से कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण में प्रशासन को मदद मिलेगी इसके लिए कलेक्टर ने व्यापारी संघ को धन्यवाद भी दिया है।
सभी व्यापारियों, दुकानदारों से आह्वान करते हुए संयुक्त व्यापारी संघ, रतलाम की तरफ से मनोज झालानी द्वारा परिपत्र जारी हुआ। जिसमें निम्नलिखित बात कही गई है।परिपत्र के अनुसार “वर्तमान समय में कोरोना के बढ़ते प्रभाव से सतर्क रहकर कार्य करने का समय है। ऐसी विपदा में संयुक्त व्यापारी संघ रतलाम ने सर्वानुमती से यह निर्णय लिया है कि दिनांक 14 सितंबर 2020 सोमवार से सभी व्यापारी भाई अपने कारोबार का समय सायं 7 बजे तक स्वेच्छिक रुप से रखे। दूध एवं डेरी व्यवसाय, होटल व्यवसाय, बेकरी व्यवसाय, पान व्यवसाय एवं सभी ठेले एवं गुमटी पर होने वाले खाद्य पदार्थ के व्यवसाय को छोड़कर सभी व्यापारियों से अनुरोध है कि अपना व्यापार सायं 7 बजे तक बंद कर देवे। दि चेम्बर ऑफ कामर्स, सराफा एसोशिएसन, दि ग्रेन मर्चेन्ट एसोशिएसन, जिला औषधि विक्रेता संघ, दि क्लॉथ मर्चेन्ट एसोशिएसन, सूरत साड़ी विक्रेता संघ, बिल्डिंग मटेरियल एसोशिएसन, जनरल गुड्स वितरक संघ, किराना व्यापारी संघ, बर्तन व्यापारी संघ, टिम्बर मर्चेन्ट एसोशिएसन, रतलाम प्लायवुड एसोशिएसन, रतलाम इलेक्ट्रिक व्यापारी संघ, रतलाम इलेक्ट्रानिक्स एसोशिएसन मिर्च लहसून व्यापारी संघ, नमकीन मिठाई विक्रेता संघ, रेडिमेड होजियरी विक्रेता संघ, माणकचौक व्यापारी संघ, स्टेशन व्यापारी संगठन बाजना बरा स्टेण्ड व्यापारी संगठन, सज्जन मिल व्यापारी संघ, जिला खाद एवं बीज विक्रेता, खली व्यापारी संघ, टी मर्चधेन्ट एसोशिएसन, पान बीड़ी मसाला विक्रेता संघ, रतलाम कन्फेक्शनरी एसोशिएसन, रतलाम आटो पार्टस विक्रेता संघ, स्टेशनरी विक्रेता संघ आटा चक्की एसोशिएसन, मावा व्यापारी संघ, मंडी व्यापारी संघ, अगरबत्ती मेन्युफेक्चरर एवं विक्रेता एसोशिएसन. दाल मिल एसोशिएसन, शू मर्चेन्ट एसोशिएसन, रंग रोगन विक्रेता संघ लोहा व्यापारी एसोशिएसन, हेन्डलूम विक्रेता संघ, मोबाइल एवं एसेसरिज एसोशिएसन, टाईल्स एवं सेनेटरी विक्रेता संघ, थोक किराना व्यापारी संघ, डिस्पोजल व्यापारी संघ एवं अन्य व्यापारी संगठनों ने सभी व्यवसायियों से अनुरोध किया है कि कोविड-19 की गंभीरता को देखते हुए कृपया उक्त नियम का पालन करे।”