रविवार को कनेरी बाँध पर पानी मे डूबे युवक का शव मिला, जानिए क्या है मामला…

0

News by-विवेक चौधरी 

रतलाम शहर के पास बना नया जलाशय कनेरी बाँध आजकल पिकनिक स्पॉट बना हुआ है। कोरोना संक्रमण के भय के बावजूद सप्ताहांत में शहरवासियों की भीड़ वहाँ देखी जा सकती है। जिससे किसी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। रविवार को आशंका के अनुरूप एक अनहोनी हो ही गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर रतलाम के नयापुरा हालमुकाम शेरानीपूरा निवासी यासीन पिता अब्दुल रशीद खान 20 वर्षीय अपने दोस्तों के साथ कनेरी बाँध पर घूमने के लिए गया था। डेम के पास गिरते हुए पानी के झरने में नहाते समय यासीन का पैर फिसल गया और वो डेम पास एक गहरे पानी के गड्डे गिर गया। उसके बाहर नहीं आने पर घटनास्थल मौजूद लोगो ने पुलिस को सुचना दी।

यह बाँध रतलाम शहर के दीनदयाल नगर थानांतर्गत है। पुलिस को सुचना मिलने पर पुलिस ने रेस्क्यू टीम के साथ देर रात तक यासीन की तलाश की लेकिन अंधेरा होने के कारण पुलिस को सफलता नहीं मिली। सोमवार सुबह पुलिस ने एक बार फिर रेस्क्यू शुरू किया। करीब 11 बजे रेस्क्यू टीम को यासीन का शव गहरे पानी के गड्डे में पत्थरों के बीच फ़सा हुआ मिला। पुलिस ने यासीन का शव निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया गया। असमय मौत से परिवार में शोक व्याप्त हो गया।