News by- नीरज बरमेचा
रतलाम 17 सितम्बर 2020/ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ 2019 की प्रदेश में बीमा दावा राशि 4688 करोड रुपए का वितरण कृषकों के खातों में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से 18 सितम्बर 2020 को उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से पूरे प्रदेश में 22 लाख कृषकों को सीधा राशि खातों में हस्तांतरण की कार्यवाही की जाएगी।
उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास रतलाम ने बताया कि रतलाम जिले में 282.65 करोड़ रुपए 1 लाख 212 से अधिक कृषकों को वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा जिसमें किसान भाई वेबसाईट http:// 164.100. 196.80/ agri/ Index.aspx पर स्वयं का पंजीयन कर प्राप्त लिंक से मुख्यमंत्रीजी के प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कार्यक्रम का लाईव टेलीकास्ट देख सकते हैं।