News by- नीरज बरमेचा
रतलाम 19 सितम्बर 2020/ प्रदेश के साथ ही रतलाम जिले में भी 19 सितंबर को वनाधिकार उत्सव आयोजित किया गया। इस दौरान 325 हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र प्रदान किए गए। रतलाम में आयोजित कार्यक्रम में रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा, कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, विजेंद्रसिंह, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग आर.एस. परिहार तथा वन अधिकार पत्र की सौगात पाने वाले आदिवासी हितग्राहीजन उपस्थित थे।
जिले में आयोजित वन अधिकार उत्सव के दौरान सैलाना तथा बाजना में 295 हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र प्रदान किए गए। रतलाम में 30 हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र अतिथियों के हाथों मिले। राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के संबोधन का लाइव प्रसारण भी जिले में आयोजित कार्यक्रमों में देखा, सुना गया।
सैलाना में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक संगीता चारेल, जिला पंचायत सदस्य नारायण मईडा, भूपेंद्र जायसवाल, एस.डी.एम. कामिनी ठाकुर, सीईओ जनपद बलवंतसिंह नलवाया उपस्थित थे ।