News By – विवेक चौधरी
रतलाम, 20 सितंबर 2020। आज फिर कोरोना मृतकों की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है। जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार रतलाम के बग्गी खाना पैलेस रोड निवासी 80 वर्षीय कोविड-पॉजिटिव पुरुष, जिनको 14 सितंबर को भर्ती किया गया था, उनकी 19 सितंबर को मृत्यु हो गई है। यह इस माह की 16 वीं और जिले के कुल 35 वीं मृत्यु है। इस माह में अभी तक 677 नए कोरोना पॉजिटिव केस आये है। जबकि जिले में अभी तक आये पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1632 हो गई है।