रतलाम रेल मंडल द्वारा स्वच्छता पखवाड़े में चलाया गया स्वच्छता अभियान…

0

News by- विवेक चौधरी 

रतलाम 25 सितंबर 2020। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल पर मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 24 सितम्बर को स्वच्छ कॉलोनी/हेल्थ यूनिट/चिकित्सालय के रूप में मनाया गया। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता एम.के. पांडेय ने बताया कि रेलवे परिसर की समग्र स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत रतलाम मंडल पर 24 सितम्बर को स्वच्छ कॉलोनी/हेल्थ यूनिट/चिकित्सालय के रूप में मनाया गया। इस दिन रतलाम मंडल पर स्थित सभी रेलवे कॉलोनियों, हेल्थ यूनिट एवं चिकित्सालयों में गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया।

रतलाम मंडल के रतलाम, नीमच, उज्जैन रेलवे कॉलोनियों में 58 पौधे लगाए गए तथा 107 कॉलोनियों में पांच रेलवे कर्मचारियों एवं 102 कॉन्ट्रैक्ट सफाई कर्मियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। डीजल शेड रतलाम में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर के निर्देशन में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें 06 अधिकारियों एवं 163 कर्मचारियों द्वारा एवं कोचिंग डिपो इंदौर में 16 कर्मचारियों/अधिकारियों द्वारा श्रमदान किया गया। मंडल के सभी डिपो, शेडों, आदि के नालों की सफाई कर नालियों में लार्वारोधी दवा का छिड़काव किया गया तथा कार्यालयों को डिसइंफेक्ट किया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा 24.09.2020 को कुल 27 कॉलोनियों में 641868 वर्गमीटर क्षेत्र में सफाई करवाई गई तथा 13578 मीटर नालियों की सफाई करवाई गई। 20 कॉलोनियों में लार्वारोधी स्प्रे का छिड़काव तथा मंडल के 401 रेलवे आवासों में किटाणुनाशक स्प्रे का छिड़काव किया गया। मंडल के 45 कॉलोनियों से 98.5 किलोग्राम प्लास्टिक कचरा, 2448 किलो सूखा कचरा तथा 7864 किलो गीला कचरा का निस्तारण किया गया। 24 सितम्बर को रतलाम मंडल के रेलवे कॉलोनियों, कार्यालयों, चिकित्सालयो, कोचिंग डिपो, डीजल शेड से कुल लगभग 12.5 टन कचरे का निस्तारण किया गया।