चोरी कर दो साल से फरार रहने वाले आरोपी की जमानत निरस्‍त  

0

News by- नीरज बरमेचा 

अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी शिव मनावरें ने बताया कि माननीय न्‍यायालय (श्रीमती पल्‍लवी ) न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी रतलाम द्वारा राहुल पिता गिरधारी जाट उम्र 27 वर्ष निवासी घटवास थाना नामली जिला रतलाम का जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त किया गया।
 
सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती जस्‍सू वास्‍केल ने बताया दिनांक 04.09.2018 को फरियादी गोर्वधनदास पिता मनोहरलाल निवासी 444 मीड टाउन रतलाम द्वारा थाना बिलपांक पर उपस्थित होकर रिपोर्ट कि वह नीलशिखा इंफ्रा इंडिया लिमिटेड रतलाम क्षेत्र के परियोजना प्रबंधक के पद पर पदस्‍थ होकर ग्राम लुनेरा में कंपनी का काम चल रहा है जहॉ बम्‍बोरी रोड पर विद्वयुत उपकेन्‍द्र का निर्माण होकर वहॉ पर पॉवर ट्रांसफार्मर को स्‍थापित किया जा चुका है। उपकेन्‍द्र पर चौकीदार भी रखा गया है। दिनांक 02.09.2018 की सुबह चौकीदार ने फोन कर बताया कि विद्वयुत उपकेन्‍द्र पर लगे ट्रांसफार्मर के आईल चेम्‍बर का ढक्‍कन खुला होकर उसमें भरा आईल जमीन पर फैला हुआ है तथा उपकेन्‍द्र पर लगी कॉपर की दो सेट रॉड पर व पास में रखा केबल का बंडल रात्रि में कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया है। उक्‍त सूचना पर से फरियादी गोर्वधनदास द्वारा थाना बिलपांक जाकर अज्ञात चोर के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी।
 
थाना बिलपांक द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर दिनांक 18.09.2018 को मुखबिर सूचना मिली कि कुछ व्‍यक्ति कार में आईल लेकर आए है और बेचने के लिए रूनिजा रोड पर खडे है। उक्‍त सूचना पर से पुलिस द्वारा दबिश देकर एक आरोपी सुजान पिता भेरूलाल डामर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम जेतपाडा थाना बिलपांक को पकडा और मौके से आरोपी राहुल पिता गिरधारी जाट उम्र 27 वर्ष नि. घटवास थाना नामली, अजय पिता बाबुलाल मोंगिया उम्र 22 वर्ष नि. डेलनपुर थाना बिलपांक एवं भेरूसिंह पिता बलवंत मोंगिया नि. चौराना भाग गए। आरोपी सुजान के कब्‍जें से कार क्रं. एमपी 09 बीसी 0120 व उसके अंदर रखी हुई ट्रांसफार्मर आईल की केने, पाना- पिंचिस जप्‍त किए। आरोपी सुजान ने उक्‍त चोरी की वारदात अपने साथीगण राहुल जाट, अजय मोंगिया एवं भेरूसिंह मोंगिया  के साथ करना बताया। विवेचना के दौरान दिनांक 02.10.2018 को आरोपी अजय मोंगिया को गिरफ्तार किया गया।

दिनांक 15.11.2018 को अभियुक्‍त सुजान व अजय के विरूद्ध  अभियोग पत्र माननीय न्‍यायालय में प्रस्‍तुत किया गया। आरोपी राहुल और भेरूसिंह फरार रहे।

दिनांक 04.12.2019 को फरार आरोपी भेरूसिंह मोंगिया को गिरफ्तार किया जाकर उसका पुरक अभियोग पत्र माननीय न्‍यायालय में पेश किया जा चुका था।  

दिनांक 24.09.2020 को फरार आरोपी राहुल पिता गिरधारी जाट उम्र 27 वर्ष निवासी घटवास थाना नामली जिला रतलाम को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्‍यायालय में पेश किया गया जहॉ से जेल वांरट बनाकर उपजेल सैलाना दाखिल किया गया।

अभियुक्‍त राहुल की ओर से उनके अधिवक्‍ता द्वारा जमानत आवेदन पेश करने पर दिनांक 25.09.2020 को माननीय न्‍यायालय में सुनवायी हुई जिसमें अभियोजन की ओर से एडीपीओ श्रीमती जस्‍सु वास्‍केल द्वारा जमानत आवेदन पत्र का विरोध कर तर्क प्रस्तुत किये गये। माननीय न्‍यायालय द्वारा अभियोजन के तर्को व अभियुक्‍त द्वारा लगभग दो वर्षो से प्रकरण में फरार रहने तथा चोरी के बढते हुए मामलों को दृष्टिगत रखते हुए अभियुक्‍त को जमानत पर छोडा जाना उचित नही मानते हुए जमानत आवेदन निरस्‍त किया गया।