News By- नीरज बरमेचा
दिनांक 07.10.2020 (बुधवार) को 11 केवी अहिंसा ग्राम फीडर का मानसून पश्चात र्मेंटेनेंस कार्य किया जावेगा, जिससे अहिंसा ग्राम, जावरा रोड, शिवसदन, आरा मशीन, महावीर नगर, रेहमत नगर, गुजराती कॉलोनी, लोटस सिटी, डीसलशेड रोड, सम्यक सिटी, साईनाथ कॉलोनी, डीमार्ट, सैयद फ्रुड्स, आनंद बिग मॉल इत्यादि क्षेत्रों का विघुत प्रदाय प्रातः 08 से 12 बजे तक बंद रहेगा | प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्य के अनुसार समय कम या ज्यादा हो सकता है|