News by- नीरज बरमेचा
रतलाम 07 अक्टूबर 2020/ रतलाम की अनाज मंडी प्रांगण महू नीमच रोड, लहसुन प्याज मंडी प्रांगण सैलाना बस स्टैंड तथा उपमंडी नामली में 7 अक्टूबर से पूर्व समय अनुसार सभी कृषि उपज जिंसों का नीलाम कार्य प्रारंभ हुआ। सचिव कृषि उपज मंडी एम.एल. बारसे ने बताया कि किसान अपनी उपज बेचना चाहे तो मंडी प्रांगण में लेकर आ सकते हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मुंह पर मास्क लगाकर रखें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।