News By – विवेक चौधरी
रतलाम, 10 अक्टूबर 2020। आज जिले में कोरोना संक्रमण प्रसार में राहत रही। आज सिर्फ सैंपल 6 ही पॉजिटिव आए। लेकिन जिले में कोरोना की वजह से हो रही मृत्यु के आँकड़े लगातार बढ़ ही रहे है। आज भी एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज इस जानलेवा वायरस का शिकार होकर अपनी जिंदगी हार गया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार रतलाम के गांधीनगर निवासी 47 वर्षीय कोविड-पॉजिटिव महिला जिन्हें 6 अक्टूबर को भर्ती किया गया था, उनकी मृत्यु 9 अक्टूबर को हो गई है।
वहीं जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2000 पार कर चुकी हैं। आज की रिपोर्ट में रतलाम के सहयोग भवन पावर हाउस रोड की 38 वर्षीय महिला, रत्नपुरी के 15 वर्षीय तथा 7 वर्षीय बालक, जावरा के छोटा मालीपुरा के 40 वर्षीय पुरुष, ग्राम राकोदा के 24 वर्षीय युवक तथा गौशाला रोड रतलाम के 17 वर्षीय युवक के सैंपल पॉजिटिव मिले है।